FeaturedNational NewsUttarakhand News
देहरादून,आज दांडीपुर मोहल्ले में गन्दे नाले को बन्द करने के लिए क्षेत्रवासियों ने जनाक्रोश रैली निकाली।

देहरादून,आज मन्नुगंज दांडीपुर मोहल्ले में क्षेत्रवासियों ने गन्दे नाले को बन्द करने के लिए जन आक्रोश रैली निकाली जिसमे नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की वहीं सीमा कश्यप के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।नाले के चारो ओर चक्कर लगा कर नारेबाजी करते हुए गन्दे नाले को बन्द कराने की मांग की इस मौके पर दीपक सैलवान,प्रमोद कश्यप,निनाकांत,शिवानी गॉड,प्रेमलता,शुष्मा कपूर, गीता,मोहित,पूजा,विशाल,इंद्रजीत कपूर,राजन कश्यप,राजेश कुमार,वसीम,राधा खत्री,छोटे लाल,राजाराम प्रजापति आदि शामिल थे।