देहरादून,आज बुधवार को भाजपा महानगर कार्यलय में लगे रक्तदान शिविर में रक्त दान करते कार्यकर्ता।
देहरादून,आज 27 मई को भाजपा महानगर कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जैसा कि आज कल पूरे देश मे कोरोना का कहर बरस रहा है।जिससे उतराखण्ड भी अछूता नही है।और रोज नए केस निकल कर सामने आ रहे हैं।वहीं इस महामारी के चलते देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता समय-समय पर जनता के बीच जाकर जरूरत मन्दो को लाभ पहुंचा रहे हैं।जैसे कि आज भाजपा महानगर कार्यालय में रक्त दान शिविर लगया गया।जिससे कि जरूरत मन्दो को जरूरत पड़ने पर खून मिल सके।वहीं राज्य मंत्री जितेंद्र रावत मॉनी ने रक्त दाताओं का उत्सह बढ़ाते हुए कहा कि युवाओं को रक्तदान करते रहना चाहिये जिससे कि किसी गरीब व जरूत मन्द की जान बचाई जा सके।इस मौके मौजूद महानगर अध्यक्ष सीता राम भट्ट ने कहा कि जहां पूरे देश मे कोरोना का प्रकोप जारी है,लोगों का घर से बहार निकलना दूभर हो गया है, वहां भाजपा अपने कर्त्वय का निर्वहन कर रही है,और लोक डाउन के समय से ही जरूरत मन्दो को खाना,सूखा राशन,व गल्फ़स,सेनिटाइजर भी वितरित कर रही है।इस अवसर पर जसकीरत सिंह,अरुण चौहान व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।