FeaturedNational NewsUttarakhand News
देहरादून,आज रेसकोर्स में भाजपा नेता जयपाल बाल्मीकि ने बांटे मास्क, टोपी व सेनिटाइजर

देहरादून,आज 23 मई को वार्ड 20 रेसकोर्स उत्तर मे सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य जयपाल बाल्मीकि ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते कई लोग कई लोग बिना मास्क व सेनिटाइजर के रह रहे हैं।जो कि खतरे से खाली नही है,इसी खतरे से बचने के लिए,जयपाल बाल्मीकि ने अपने साथियों के साथ आज रेसकोर्स में मास्क,टोपी एवं सैनिटाइजर वितरण कर क्षेत्र में जनता को कोरोना रूपी महामारी के प्रति जागरूक किया गया।और शहर कोतवाल नेगी के देख रेख में सोशल डिस्टेंस के बारे में भी जानकारी दी इस अवसर पर विमला थपलियाल,वरिष्ठ भाजपा नेत्री समीना,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कर्म राज चौधरी,नवल किशोर दुबे,बूथ अध्यक्ष बहन मानसी मिश्रा,भाजपा युवा राहुल पवार, युवा नेता,उषा,सुनीता भंडारी,आकाश,फरीन सिद्दीकी आदि मौजूद थे।