देहरादून,आज 22 जून को नेहरू कालोनी स्तिथ कार्यालय में नैशनल एसोसिएशन फ़ॉर पैरेंट्स एन्ड स्टूडेंट राइट्स की कार्येकारिणी का गठन हुआ।

देहरादून,आज 22 जून को नैशनल एससोसिएशन फॉर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेन्ट्स राइट्स ( NAPSR ) ने के नेहरुकोलोनी स्थित राष्ट्रीय कार्यालय मे वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे नयी प्रदेश महानगर देहरादून कमेटी एवं उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पद की घोषणा भी की गई देहरादून जिले के स्कूलों की मनमानियों को देखते हुए जहाँ पर अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल अपनी मनमानियों को अन्जाम देता आ रहा है और सरकार था हाई कोर्ट के निर्देशों का भी स्कूल पालन नही कर रहा है । और शिक्षा विभाग व जिलाधिकारी महोदय से शिकायत के बावजूद कोई निष्कर्ष न निकलने के कारण सभी अभिभावकों को एकजुट होना पड़ेगा । अतः NAPSR के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने की अध्यक्षता एवं नवीन लिंगवाल व धर्मेन्द्र ठाकुर के संचालन मे जिला देहरादून मे नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) की महानगर देहरादून कार्यकारिणी का गठन किया जिसमे (1) महानगर अध्यक्ष पद पर नवदीप गर्ग , (2)महानगर उपाध्यक्ष पद पर पंकज कुमार गोयल एवं सरदार गुरजिंदर सिंह आनन्द । (3) महानगर महासचिव पद पर दीपक मलिक (4) महानगर सचिव पद पर सर्वेश साहनी (5) महानगर अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) किरण बिष्ट नेगी । (6) महानगर सचिव (महिला प्रकोष्ठ) अफसाना सुल्तान (7) महानगर कोषाध्यक्षपद पर पूजा गर्ग को चुना गया वहीं उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) की कमान एडवोकेट गीता शर्मा को सौंपी गई।एससोसिएशन की गरिमा और अपने अभिभावकों के प्रति कर्तव्य का पालन करने की शपथ एससोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सुदेश उनियाल ने दिलायी।सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने व संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन लिंगवाल एवं सचिव धर्मेन्द्र ठाकुर ने करी । सभा मे मुख्य रूप से आरिफ खान,सुदेश उनियाल,धर्मेन्द्र ठाकुर, मिडियाप्रभारी सोमपाल सिंह,कविता खान,बीना शर्मा,सीमा नरुला इत्यादि शामिल रहे ।