देहरादून,आप पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने अनुशासन समिति के पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी के बारे में बताया।
adminAugust 21, 2022
0 0 1 minute read
देहरादून,आम आदमी पार्टी में पार्टी संगठन में अनुशासन बनाये रखने के लिए पार्टी नेतृत्व द्वारा गंभीर विचार विमर्श के उपरान्त प्रदेश स्तरीय अनुशासन समिति का गठन किया गया है।अनुशासन समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता जगतार सिंह बाजवा को अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण भूमिका देने के साथ उनको सहयोग करने के लिए युवा नेता विशाल चौधरी को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। सदस्यों के रूप में राजनीति का लंबा अनुभव रखने वाले प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 आर0 पी0 रतूड़ी,प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत एवं अधिवक्ता मनीषा दुसेजा को कमेटी में शामिल किया गया है। मीडिया को अनुशासन समिति की सूची जारी करते हुए पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल में अनुशासन होना बहुत आवश्यक है, अनुशासित राजनीतिक दल के लोग ही जबाबदेही से अपना काम करते हुए जनता के बीच में अपनी अच्छी पैठ बनाकर जनसमस्याओं के समाधान में भागीदारी करते हैं, जो कि उनका पहला कर्तव्य होता है। समिति में शामिल सभी लोगों को बधाई देते हुये बिष्ट ने कहा कि समिति के अध्यक्ष व सभी अन्य साथी पार्टी में बेहतर अनुशासन बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।