देहरादून,आशा कार्यकत्रियों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मनित करते,विधायक खजान दास व पार्टी कार्येकर्ता।

“पुलिस के द्वारा”हिंदी मैगजीन के संवादाता दीपक सैलवान,
देहरादून,आज 3 मई को अंबेडकर नगर मंडल के वार्ड 23 की 25 आशा नेत्री और आंगनवाड़ी के बहनों को सम्मानित और अभिनंदन किया गया।राजपुर विधायक खजान दास ने उनके किए गए कार्य की प्रशंसा की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक खजान दास व देहरादून के प्रथम नागरिक सुनील उनियाल गामा मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता,पार्षद विमला गॉड ने सभी बहनों को सम्मानित किया और उनको राशन किट दी और मंडल की मातृशक्ति के द्वारा घर में निर्मित फेस कवर सभी बहनों को जरूरतमंदों को देने के लिए दिए गए,जिनको उनकी जरूरत है,जो इनको खरीद नहीं पा रहे हैं,उसके बाद माननीय विधायक जी ने हिंदू नेशनल स्कूल में जाकर उन जरूरतमंदों को भी फेस कवर दिए इस कार्यक्रम में उपस्थित महामंत्री विपिन खंडूरी,अरुण खरबंदा,वार्ड अध्यक्ष मनोज जोशी,रवि कुमार,अनिल मनमोहन,शर्मा दीपकअग्रवाल,सिमरन सक्सेना,मनीष सक्सेना उपस्थित थे।