देहरादून,उत्तराखंड प्रदेश की सड़क के खस्ता हाल को देखते हुए एनसीपी ने सरकार को घेरा।

देहरादून उत्तराखंड राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेर। उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ आहूजा ने कहा कि स्मार्ट सिटी देहरादून सिर्फ बयानों व कागजों में दिखती प्रतीत होती है। बारिश में जिस प्रकार सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं।व सबसे बुरी हालत नेशनल हाईवे 72 व मोकम्पुर फ्लाईओवर सर्विस रोड की है।बुरी तरह उधड़ चुकी इन सड़कों की हालत यह है कि क्षेत्रवासियों के आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। साथ ही सड़क निर्माण कार्यों की पोल भी खुल गई है।सड़कों के गड्ढों में तब्दील होने से वाहन चालकों को किसी बड़े हादसे की आशंका है। इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है।मुख्यमंत्री रावत की विधानसभा में ये हाल निराशाजनक है।भाजपा विकास के नाम पर सिर्फ जनता को झुनझुना ही देती आयी है। 2 सालों में भी नगर निगम के कई नए वार्ड की कॉलोनियों की सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो सकीं।सड़कों की गिट्टियां तक उखड़ गई हैं।जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। इन पर वाहन चलाना तो दूर चलना तक मुश्किल है। लोगों की मानें तो इलाके में पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है।आए दिन सड़कों पर जलभराव की समस्या रहती है।इसकी वजह सेे सड़कें टूट गई हैं। इन सड़कों की मेंटनेंस पर भी कोई अधिकारी ध्यान नहीं देता।आए दिन लोग इनपर चलकर चोटिल हो रहे हैं।आहूजा ने कहा कि शहरी विकास मंत्री को इस क्षेत्र के परिपेक्ष उन्हें पत्र भी लिखे गए किन्तु आज भी विकास कोसो दूर है।