FeaturedNational NewsUttarakhand News
देहरादून,उत्तराखंड सरकार के खिलाफ चकरोता रोड पर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन।

देहरादून,आज 5 सितम्बर को आम आदमी पार्टी ने राजपुर विधानसभा चकरोता रोड़ पर प्रदर्शन किया।जिसमे जोरदार नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की जबकि आज पूरी सत्तर विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी ने एक मुहिम चलाई और हर विधानसभा मे प्रदर्शन का आयोजन किया गया।उसी मुहिम में राजपुर विधानसभा के कार्येकर्ताओं ने चकरोता रोड़ एल आई सी बिल्डिंग के आमने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए जोरदर नारेबाजी की इस प्रदर्शन के दौरान सुनील गागट,रोहित कुमार,विक्की ठाकुर,राजेन्द्र सिंह, दीपक सैलवान,सीमा कश्यप,मीना नागपाल,गुरमीत,रविन्द्र,जसबिर सिंह आदि शामिल थे।




