FeaturedNational NewsUttarakhand News
देहरादून,ओल्ड मसूरी रॉड स्तिथ आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हाल जानने पहुँचे कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह साथ महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा।
देहरादून,आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह जाना पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का हाल।
देहरादून पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश रावत की डिस्क स्लिप होने से तबियत बिगड़ गई जबकि हरीश रावत ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि शहर-शहर और गांव-गांव घूमने के बाद उम्र का पता चल गया है कि उम्र के पड़ाव में कभी भी कुछ भी हो सकता है।उन्होंने ये भी लिखा है कि मेरी तबीयत खराब जरूर हुई है।लेकिन जनता से मिलने के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले है।हरीश रावत की तबीयत जानने के लिए काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने ओल्ड मसूरी रोड़ स्थित आवास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य एवं कुशलक्षेम की जानकारी प्राप्त की व प्रीतम सिंह ने ईश्वर से उनकी जल्द ही ठीक होने की कामना की,इस दौरान महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा मौजूद थे