FeaturedNational NewsUttarakhand News
देहरादून,कचहरी के सामने दुर्गा फोटो कॉपी की दुकान मालिक में पाई गई कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि अधिवक्ताओं में मचा हड़कंप

देहरादून,में आज कचहरी के सामने स्थित दुर्गा फोटो कॉपी की दुकान है जिसका दुकान स्वामी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।ये सुनते ही कहचरी परिसर में हड़कम्प मच गया मोके पर पुलिस पहुंची शहर कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने दुकान को बंद कराया और राहगीरो को सतर्क किया वहीं मौके पर मौजूद बार एसोशिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल व बार एसोसिएशन सचिव अनिल शर्मा ने कचहरी के सभी अशिवक्ताओं व और भी सभी कर्मचारियों को कहा कि जो भी दुर्गा फोटो स्टेट की दुकान से जिन लोगों ने फोटो स्टेट करवाई हैं।वे लोग अपनी सुरक्षा को देखते हुए अपना चेकप अवशय कराये ओर परिवार को सुरक्षित रखें कोर्ट परिसर में सोशल डिस्टनसिंग बना कर रखें हैं।सचिव अनिल शर्मा ने अधिवक्ताओ से अनुरोध किया है कि कोर्ट परिसर मे बड़ी एतियात बरते सोशल डिस्टेंनसिग के नियमो का पालन करे व मास्क जरूर पहनेश