देहरादून,कबड्डी चेंम्पीयाशिप के लिए टीम को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। पैरा कबड्डी चैपियनशिप तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयोजित की जा रही है।
चौथी कबड्डी चैपियनशिप में प्रतिभाग के लिए उत्तराखंड से टीम को अपने सरकारी आवास से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरी झंडी देकर रवाना किया और सभी खिलाडियों को शानदार प्रदर्शन करने की शुभकामनायें दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की टीम के कोच प्रेम कुमार ने कहा की कबड्डी चैपियनशिप में उत्तर प्रदेश, हरियाणा,नई दिल्ली,महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्य की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। लेकिन उत्तराखंड की टीम अपनी मेहनत और लगन अच्छा प्रदर्शन करके ट्रॉफी उत्तराखंड के नाम करेंगे। कप्तान कुलदीप ने भी आश्वासन दिया की उनकी टीम जीतकर ही आएगी। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी के साथ साधना शर्मा मौजूद रही।