देहरादून,कांग्रेस ने कैंट क्षेत्र की समस्या को लेकर केंट बोर्ड विभाग की सीओ रेनू जैन को सौंपा ज्ञापन आज कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा व कांग्रेस से राजपुर प्रत्याशी पूर्व विधायक राजकुमार ने कांग्रेस कार्येकर्ताओं के साथ कैंट क्षेत्र की समस्या को लेकर केंटोमेन्ट बोर्ड की अधिकारी रेनू जैन को ज्ञापन के माध्य्म से अवगत कराया जिसमें कहा है।की प्रेम नगर क्षेत्र मे आवारा जानवर सड़को पर घूमते हैं जिससे की हर रोज़ लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं। उन्होंने ये भी कहा की सब्जी मंडी व सड़को पर ठेलियों के बढ़ने से ट्रेफिक व्यवस्था खराब हो रही है।
और जगह-जगह सड़के खुदी पड़ी है। जिसकी तरफ बोर्ड का कोई ध्यान नहीं है। जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।लाल चंद शर्मा ने ते भी मांग करी है कि बेडमिंटन कॉम्पलेक्स का नियमतिकरण कराया जाये।
बस स्टेण्ड पर मोबाइल टॉयलेट का निर्माण कराया जाये।उन्होंने कहा की जल्द से जल्द इस पर काम किया जाये। इस मौके पर सोम प्रकाश वाल्मीकि,दीपक सैलवान,राजीव पुंज,अनिल क्षेत्री, राहुल ठाकुर, विकास थापा, राजेंद्र सिंह,मोहित कुमार,अनिल बसनेत,राजीव थापा, दाती खान आदि मौजूद रहे।