देहरादून,कांवली रोड़ पर ऑटो पार्ट्स की दुकान पर लगी भीड़ उड़ाया सोशल डिस्टेंस का मजाक।

“पुलिस के द्वारा” हिंदी मेगजीन के संवाददाता दीपक सैलवान
देहरादून,आज मंगलवार को कांवली रोड़ पर सोशल डिस्टेंस का मजाक उड़ाते दिखी एक ऑटो स्पेर पार्ट्स की दुकान,इस दुकान पर लगी भीड़ को कोई कहने वाला नही है, कोरोना लोक डाउन के बाद सरकार द्वारा दी गई छूट में कई जगह सोशल डिस्टेंस का मजाक उड़ाया जा रहा है,कांवली रोड़ स्थित लक्ष्मण चौकी के सामने एक ऑटो स्पेर पार्ट्स की दुकान है,जहां पर ग्राहक एक दूसरे से चिपक कर खड़े दिखाई दिये,जबकि लक्ष्मण चौकी के सामने ही इस दुकान पर भीड़ लगी है लेकिन ना कोई देखने वाला है,ना कोई सोशल डिस्टेंस के बारे में बताने वाला दुकान दार को तो सिर्फ अपनी कमाई से मतलब है,चाहे कुछ भी होता हो,और ये भीड़ पुलिस चौकी की बिल्कुल दस मीटर की दूरी पर है,जबकि कल सोमवार को लक्ष्मण चौकी इंचार्ज,व एस आई राजीव कुमार ने बताया कि लोक डाउन का पालन ना करने पर लक्ष्मण चोक क्षेत्र में चार बजे के बाद खुली दुकानों के चालान काटे गए,जिसमे तीन दुकाने गांधी ग्राम दो दुकान छबील बाग व एक दुकान इंद्रेश नगर में कुल छ:दुकानों के चालान किये गये।