देहरादून,कांवली रोड़ लक्ष्मण चौक सरस्वती सोनी मार्ग में एक प्लॉट में खड़ी गाड़ियों में लगी आग।

देहरादून,आज 20 मई को कांवली रोड़ लक्ष्मण चौक स्थित एक प्लॉट में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई।लक्ष्मण चौकी इंचार्ज लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि ये मामला सुबह 4 बजकर 35 मिनिट का है,जब लक्ष्मण चौकी में किसी व्यक्ति द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चौक के एक प्लॉट में खड़ी कुछ गाड़ियों में अचानक आग लग गई है।जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई लक्ष्मण चौकी इंचार्ज ने बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो 6 गाड़ियों से आग की ऊंची-ऊंची लपटे निकल रही थी। मौके पर दम कल की तीन गाड़ियां और अग्निशमन इंचार्ज सहित अग्निशमन के जवानों ने बड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया।लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि ये सभी गाड़ियां टैक्सी में चलती हैं, जिसके मालिक विशेष गर्ग पुत्र अशोक कुमार गर्ग 87/3 सरस्वती सोनी मार्ग के निवासी हैं,जिनकी जय श्री बालाजी टूर एंड ट्रेवल्स के नाम से सर्विस एजेंसी अनुराग नर्सरी के पास है।लोकेंद्र बहुगुणा ने जली हुई कारों की जानकारी दी जिसमें एक इनोवा,डिजायर,इटोयस और दो जेस्ट जो कि पूरी तरह जलकर खाक हो गई,व एक जेस्ट जिसका पीछे का हिस्सा जला है, गाड़ियों में लगी आग की जांच की जा रही है,चौकी इंचार्ज ने बताया कि सी,सी,टीवी की फुटेज की जांच की जा रही है,जिससे आग लगने का कारण पता लग सकेगा।