देहरादून,डोभाल वाला क्षेत्र के पार्षद डॉ विजेन्द्र पाल को नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने पर राजीव गांधी भवन में किया गया स्वागत।
देहरादून, डोभाल वाला पार्षद विजेन्द्र पाल को नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने पर काँग्रेस भवन में किया गया स्वागत।
देहरादून,आज 25 अगस्त को महिला कांग्रेस ने कार्यालय मे डॉ विजेंद्र पाल को नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने पर फूल भेट करके बधाई दी गयी।डोभाल वाला से तीन बार के पार्षद डॉ विजेंदर पाल को नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर काँग्रेस में खुशी की लहर है।क्योंकि पार्षद के चुनाव को लगभग दो साल होने जा रहे हैं।लेकिन अभी तक नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नही हुआ था।लेकिन कल पार्षदो की मीटिंग नगर निगम होल में हुई जिसमें सभी पार्षदों की सहमति से डॉ विजेन्द्र की योग्यता को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौपीं गई।इसके बाद आज पार्षद विजेन्द्र पाल जब कॉंग्रेस भवन पहुंचे तो काँग्रेस महिला महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन ने बुके देकर पार्षद विजेंदर पाल का स्वगत किया।कमलेश रमन ने शीर्ष नेत्रत्व का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने तीन बार के पार्षद और बहुत ही सुलझे हुए कर्मठ व्यक्ति को ये जिम्मेदारी सौंपी इसी के साथ काँग्रेस सेवा दल ने भी स्वागत किया बधाई देने वालों मे महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा,डॉ प्रतिमा सिंह, प्रदेश महा सचिव नवीन जोशी,अनुराधा तिवारी,महेश जोशी व अन्य कार्येकर्ता मौजूद थे।