देहरादून,पुलिस फिर आयी हरकत में बिना मास्क लगाए वाहन चालकों के काटे चालान।

देहरादून में पुलिस फिर हरकत में आई ,बिना मास्क के राहगीरो व वाहन चालकों के काटे चालान आजकल पुलिस ने फिर से चालान काटने में तेजी पकड़ ली है।लोगों को भी अब रहना पड़ेगा सतर्क, हर चौक पर पुलिस ने चेंकिंग अभियान चला रखा है।बिना मास्क के राहगीरों व वाहन चालकों के चालान काटने शुरू कर दिए।जिससे सरकार के खाते में अच्छा-खासा कुबेर का खजाना भरने वाला है।कल शहर कोतवाली के खाते में एक लाख रुपये से ऊपर जमा हुए।आज भी लखिबाग चौकी में एस आई राकेश डिमरी ने चालान काटे जबकि साथ मे महिला कॉन्स्टेबल दीपा रावत ने राहगीरों व वाहन चालकों को रोक कर कागज ओर मास्क ना होने पर चालान काटे राकेश डिमरी ने बताया कि who की गाइडलाइंस के मुताबिक सिर्फ कार चालक को छूट दी गई है
कि अगर वो कार में अकेले ड्राइव कर रहा है तो मास्क की जरूरत नही है।लेकिन अगर कोई टूव्हीलर,साइकिल पर अकेला है।तो मास्क लगाना जरूरी है,और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य है।अगर नियम का पालन नही किया जाएगा तो चालान कटेगा।उधर लक्ष्मण चौकी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि आज लगभग बीस हजार रुपये चालान काटे गए।




