देहरादून,बद्री-केदार सेवा समिति ने डोई वाला क्षेत्र में जरूरत मन्दो को किया राशन वितरण।

देहरादून, बद्री-केदार सेवा समिति के महामंत्री वीरेंद्र गोंसाई ने बताया कि जबसे कोरोना महामारी से हमारे देश मे लोक डाउन लगा है तब से बद्री-केदार सेवा समिति के सदस्य लगातार डोईवाला क्षेत्र के मजदूरों व जरूरत मन्दो को पका हुआ भोजन व कच्चा राशन और जरूरत का सारा सामान उपलब्ध करा रहे हैं।उन्होंने ये भी बताया कि लोक डाउन के समय से ही समिति के सदस्य लगातार घर-घर जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं।और हर सम्भव कोशिश की जा रही है कि कोई भी भूखा न सोये हर जरूरत मन्द की जरूरत को पूरा कर रहे हैं।उन्होंने ये भी बताया कि जैसे हमारे कोरोना योद्धा डॉक्टर,पुलिस,पर्यावरण मित्र,आंगन बाड़ी कार्यकत्री,आशाएं,व वाहन चालकों को प्रोत्साहित किया।सेवा में लगे समिति के सदस्यों में लक्ष्मी नेगी,रुचि पासवान,विनोद बिष्ट,महावीर बुटोला,करन रावत,ऋषभ ध्यानी, शिवम डिमरी,आशीष ध्यानी,संकर मनराल शामिल थे।