देहरादून,भारतीय अमन कमेठी ने महाकाल के दीवाने संस्था के अध्यक्ष रोशन राणा को कोरोना वारियर्स के रुप में सम्मानित किया।
“पुलिस के द्वारा”हिंदी मैगजीन के संवादाता,दीपक सैलवान,देहरादून, रविवार आज भारतीय अमन कमेटी देहरादून द्वारा महाकाल के दिवाने संस्था के अध्यक्ष रॉशन राणा को सम्मानित किया गया।राणा ने बताया कि संस्था भारतीय अमन कमेटी के पदाधिकारियों का आभार एवं धन्यवाद करते हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि सरकार ने लाॅकडाउन बढाना जनहित में जरूरी समझा,हम सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हैं,लॉकडाउन के नियमों का हमने पुरी तरह से पालन किया है,और आगे भी पालन करेगे,विगत 40 दिन से लगातार दिन और रात्रि का भोजन बनाकर वितरण करते आ रहे हैं महाकाल के दीवाने संस्था के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया जी उनकी संस्था दो सौ से ढाई सौ लोगों के खाने का प्रबंध रोज करती आ रही है,संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को कच्चे राशन की व्यवस्था भी कराई जा रही हैं,
संस्था के सदस्य समय-समय पर जरूरतमंदो के घर-घर जा कर राशन की किट और मास्क पहुंचा रहे हैं।और जब तक लाकडाउन रहता है,हमरी महाकाल के दिवानो की सेवा जारी रहेगी,संस्था के महत्वपूर्ण सदस्य दिन रात अपनी
सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।संरक्षक मोती दीवान,दीपक जेठी,सचिन आनंद,अंकुर जैन,आलोक जैन,हेमराज,अक्षत नगलिया,अनिल बेरी,मयंक शर्मा,शिवम् गुप्ता,पुनीत मेहरा,हरीश कुकरेज,हर्ष सुरी,रस्तोगी,नरेंद्र,विशा,जितेन्द मल्लिक आदि थे।