FeaturedNational NewsUttarakhand News
देहरादून,यूनाइटेड इंटरनेशनल ह्यूमन राइट ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष व श्रम जीवी पत्रकार यूनियन के इकाई अध्यक्ष ने किया डी,आई,जी अरुण मोहन जोशी को कोरोना योद्धा के रुप में किया सम्मानित।
देहरादून,4 जुलाई को यूनाइटेड इंटरनेशनल ह्यूंमन राइट ट्रस्ट ने डी,आई,जी अरुण मोहन जोशी को किया सम्मानित।
जैसा कि पूरे देश में कोविड 19 कोरोना महामारी से लोगों में दहशत बनी हुई है।वहीँ इस महामारी से उत्तराखंड प्रदेश भी अछूता नही है।और इस महामारी में डी,आई,जी,व जिले के पद पर तैनात एस,एस,पी अरुण मोहन जोशी ने दोनों पदों की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया जिससे प्रेरित होकर यूनाइटेड इंटरनेशनल ह्यूमन राइट ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष परविंदर चौधरी व उत्तराखंड बोल रहा है सबकी पोल खोल रहा है। के सम्पादक और श्रम जीवी पत्रकार युनियन पछवा दून विकासनगर इकाई केे अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी ( अकाश) ने एसएसपी अरुण मोहन जोशी को उनके कार्यालय पर ही कोरोना योद्धा के रूप में प्रमाण पत्र देकर व पुष्प भेंट कर इनके कार्य की सराहना की और सम्मानित किया।