देहरादून,19 मई को कोरोना महामारी के चलते प्रशासन द्वारा बेवजह घूमने वालो पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विकास नगर में 25 लोगो को पकड़ कर कोतवाली लाया गया जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।कर्फ्यू का उलंघन करने पर जो बिना किसी काम के घर से बहार निकल रहा है।
उससे पूछताछ करी जा रही है।अगर बे वजह बहार निकलने की जानकारी मिल रही है,तो पुलिस लोगो को पकड़ कर थाने ले जा रही है।और मुकदमा दर्ज कर रही है।विकास नगर के बाबूगढ़,मुख्य बाजार,पहाड़ी गली,डाकपत्थर तिराहा,कैनाल रॉड,हरबर्टपुर,आदि से कर्फ्यू का उलंघन करने वालो के विरुद्ध विकासनगर पुलिस द्वारा
कार्यवाही करते हुए मौके से लगभग 25 लोगों को पकड़कर लाया गया जहां इन लोगों का नियमानुसार चालान करने के बाद उनको छोड़ दिया गया और कर्फ्यू में बे वजह ना घूमने की हिदायत दी गई।