देहरादून,सौरभ आहूजा एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष ने एनसीपी की कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए अपने अपने घरों में रहकर शहीदों को श्रदांजलि दी।
देहरादून,राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा व राष्ट्रीय महासचिव मुरली मनोहर पांडेय के निर्देशानुसार 19 जून शाम को देश भर में सभी राज्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा अपने निवास स्थलों से सीमा पर शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों को इक्कीस दीये व दो मिनट के मौन के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी।इस मौके पर उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ आहूजा ने कहा कि लद्दाख में गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सेना के बीस जांबाजों को आज श्रद्धांजलि दी गयी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करी।उन्होंने कहा,की लद्दाख़ के गलवान में मातृभूमि की रक्षा के दौरान अपने वीर सैनिकों को खोने के दर्द को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। भारत भूमि को सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर वीरों को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नमन करती है।उनका अदम्य साहस और वीरता अपनी भूमि के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।