देहरादून।करनपुर में रमन बाल्मीकि को श्रदांजलि देते भावाधस के सदस्य।
“पुलिस के द्वारा”हिंदी मेगजीन के संवाददाता दीपक सैलवान देहरादून उत्तराखंड
कल 27 अप्रैल को देहरादून वाल्मीकि मोहल्ला करनपुर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा यमुनानगर के वाल्मीकि समाज के बहादुर पुत्र रमन वाल्मीकि कि जेल में हत्या पर समस्त मोहल्ले के सामाजिक युवाओ ने रमन बाल्मीकि को माँमबत्ती जला कर श्रदांजलि अर्पित कि और भावाधस,भारतीय बाल्मीकि समाज के महानगर अध्यक्ष अमन उज्जैन वाल ने हरियाणा सरकार से जेल में हुई,रमन बाल्मीकि की हत्या कि सीबीआई जाँच कि माँग कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कि मांग की है।उन्होंने ये भी कहा कि अगर हरियाणा सरकार सीबीआई जांच नही कराती है।तो बाल्मीकि समाज सड़को पर उतरने को मजबूर होगा,और पूरे देश में धरने,प्रदर्शन कर हरियाणा सरकार को सी,बी,आई जांच के लिए मजबूर होना पड़ेगा बाल्मीकि समाज उन्होंने बाल्मीकि समाज से भी अपील करी की अगर हरियाणा सरकार रमन बाल्मीकि को न्याय नही मिलता है तो पूरा समाज एक होकर सड़को पर उतर कर हरियाणा सरकार को उसकी औकात दिखाने पर मजबूर होगा।श्रदांजलि के मौके पर भावाधस के महानगर संगठन प्रचार मंत्री शुभम सौदे,पूर्व प्रधान परविंदर वाल्मीकि,कुणाल कुमार,अजय कुमार,विष्णु जाटव,शुभम,और मोहल्ले के समस्त युवा आदि उपस्थित रहे।