कांवली रोड गांधी ग्राम तिराहे पर पुलिस ने बेरिकेट लगाकर चलाया चेकिंग अभियान।
देहरादून, आज 27 जून को पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर चेकिंग अभियान चलाया चेंकिग अभियान के मौके पर थानाध्यक्ष रितेश शाह मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान लगभग सो के आसपास चालान किये गए और पचास से अधिक दो पहिया वाहन सीज किये गए।थाना एस एस आई लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया
की चालान उन लोगों का काटा गया जो लोक डाउन का उलंघन कर रहे हैं और बेवजह आवारा लड़के घूम रहे हैं।किसी भी सभ्य परिवार या बेवजह लोगो को परेशान नही क्या जा रहा बल्कि जो आवारा लड़के सड़को
पर बिना हेलमेट के या लापरवाही से गाड़ी चला रहे उन लोगों के चालान काटे जा रहे हैं।और कागज न होने पर गाड़ी भी सीज की गई।चेकिंग अभियान टीम में
लक्ष्मण चौकी इंचार्ज राहुल कापड़ी,खुदबुड़ा चौकी इंचार्ज पंकज तिवाड़ी,लखिबाग चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा,
कॉन्स्टेबल दीपक पंवार,कॉन्स्टेबल आजाद कुमार,कॉन्स्टेबल राकेश कुमार,कॉन्स्टेबल विपिन कुमार के अलावा काफी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।