देहरादून।भारत गैस के कर्मचारी अपनी जान की परवाह करे बगैर जनता की सेवा में सड़क पर खाना खाते

“पुलिस के द्वारा” हिंदी मैगजीन के संवाददाता दीपक सैलवान
देहरादून।आज शनिवार को हमने देखा कि गैस कमचारी सड़क पर बैठ कर खाना खा रहे हैं।जैसा कि कोरोना वाइरस की वजह से पूरे देश मे लोक डाउन लगा हुआ है।और पूरे देश की जनता डॉक्टर,नर्स,पुलिस कर्मी,और सफाई कर्मियों को ही कोरोना योद्धा मान रही है।लेकिन इसी समाज के दो योद्धाओं को नजर अंदाज किया जा रहा है।जैसे कि विधुतकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर जनता को बिजली पहुंचा रहे हैं।अगर ये लोग भी छुट्टी पर होते तो सोचो जनता का क्या हाल होता गर्मी में रात काटना और दिन में आराम न कर पाते सोचो जिंदगी कितनी खतरनाक हो जाती,ऐसे ही गैस कर्मचारी भी घर-घर जाकर गैस पहुंचा रहे हैं।हमने देखा कि जब गैस वालो को कोई जगह खाना खाने को नही मिली तो सड़क पर ही भारत गैस के दो कर्मचारी सड़क पर ही खाना खाने बैठ गए।ये नजारा बड़ा ही दुःखद था।ये लोग भी अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगो को भूख से बचा रहे हैं।और अपने परिवार को घर में छोड़ कर देश की सेवा में बाहर निकल रहे हैं।देश की जनता को इन्हें भी योद्धाओ के रूप देखकर सम्मानित करना चाहिये।