FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून, आज बाल्मीकी समाज की बैठक में 2022 के चुनाव के लिये कसी कमर अगर नही दिया किसी पार्टी ने बाल्मीकि समाज को टिकट तो होगा पार्टियों का बहिष्कार।

देहरादून आज 6 फरवरी को बाल्मीकि समाज ने परेड ग्राउंड में स्तिथ एक रेस्टोरेंट में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी पार्टियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे। जिसमे राजनैतिक भागीदारी में वाल्मीकि समाज की समस्त पार्टियों द्वारा निरंतर मेहनत ओर कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने के पश्चात भी पूर्ण रूप से अनदेखी किये जाने के विरोध में आज वाल्मीकि समाज द्वारा सभी राजनैतिक दलों से जुडे़ लोगो ने सामाजिक स्तर पर चर्चा कर खेद प्रकट कर समाज की अनदेखी पर रोष व्यक्त किया।


सामाजिक कार्यकर्ता मोहन कुमार काला के अथक प्रयासों से चिंतन बैठक का सफल आयोजन किया गया जिसमे सभी राजनीतिक दल कांग्रेस,भाजपा व आम आदमी पार्टी एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए सभी ने वाल्मीकि समाज की निरंतर अनदेखी पर गहन विचार विमर्श किया ओर पार्टी की खुले शब्दों मे आलोचना की ओर कहा की अगर 2022 मे राजनीतिक पार्टियों द्वारा समाज की अनदेखी की गयी तो समाज मजबूर होकर राजनीतिक पार्टीयों का बहिष्कार करेगा,समाज चाहता है

की विधानसभा चुनाव 2022 में समाज को राजनैतिक भागीदारी मिल सके।उक्त कार्यक्रम में उपस्थित लोग,अरूण वाल्मीकि,मदन लाल,कैलाश वाल्मीकी, गगन छाछर,आदर्श सूद,अमन उज्जैनवाल,अनिल बांगडी,आशीष देसाई, नीतीन चंचल, जयपाल वाल्मीकि जी,विपिन चंचल,अरूण चौहान,मदन वाल्मीकि,आकाश पंवार,विनोद कुमार,हरीश सिसौदिया,सतीश आजाद,विजय कुमार, विशाल कुमार,ऋषभ पाल,विशाल चौधरी,सुनील घाघट,दीपक सैलवान,राकेश सिलेलान जी आदि आप से बैठक मे शामिल हुए इनके अलावा,सामजिक कार्यकर्ता रामू ठेकेदार जी,अमर सिंह,अमित कुमार,बी एल टांक,विक्रम सिंह वाल्मीकि आदि शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button