देहरादून आज हरेला पर्व पर हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट ने टपकेश्वर मन्दिर परिसर में किया विरक्षारोपन।

देहरादून,आज दिनांक 16 जुलाई उत्तराखंड राज्य के लोक पर्व हरेला के पावन अवसर पर हाम्रॊ स्वाभिमान ट्रस्ट उत्तराखण्ड राज्य के तत्वाधान में प्रात 10बजे से टपकेश्वर मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया।हाम्रॊ वस्वाभिमान ट्रस्ट उत्तराखण्ड की प्रदेश अध्यक्षा कमला थापा ने बताया कि उत्तराखण्ड में हरेला पर्व पूरे एक महीने तक मनाया जाता है।जिसमें प्रकृति को हरा-भरा रखने के लिए पौधा रोपण करना बेहद शुभ माना जाता है।प्रकृति के सौंदर्य को बनाये रखने के लिए एवं पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु हमें वृक्षारोपण कर हमें अपना योगदान देना चाहिए।हमे अपना और आने वाली पीढी़ का जीवन सुरक्षित एवं स्वस्थ रखने हेतुअधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।विगत वर्ष उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री जी के आह्वान पर उनके रिस्पना से ऋतु पर्णा वृक्षारोपमहा अभियान में भी हमारी टीम ने पौधारोपण कर अपना श्रमदान सहयोग देकर सक्रिय भागीदारी दी थी।आज टपकेश्वर मंदिर परिसर में लगभग 100 से भी अधिक फलदार आम,लीची,जामुन,अमरूद और आँवले के पौधों को लगाया गया।पूरी टीम के सदस्यों ने कहा कि वेभविष्य में इन पौधों के फलने फूलने तक इधकी देखभाल भी करेंगे ।
आज के वृक्षारोपण अभियान में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कमला थापा,कोषाध्यक्ष माया पँवार,मीडिया प्रभारी प्रभा शाह,जिलाअध्यक्ष निर्मला थापा,पूनम गुरूंग,सरोज गुरूंग, कविता क्षेत्री,मनोज क्षेत्री, विनिता क्षेत्री,मधु खनाल, मधु क्षेत्री,संध्या थापा, ज्योति कोटिया,बालकृष्ण बराल,विकास राज,सीमा शर्मा,पुष्पा क्षेत्री ने अपना श्रमदान सहयोग दिया ।




