देहरादून, आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते रवि बांगीया,दीपक सैलवान व अन्य साथी गण।
दीपक सैलवान ने कोंग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामा।
देहरादून,आज 30 अगस्त को आम आदमी पार्टी द्वारा राजपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न• 24 (शिवाजी मार्ग) देहरादून मे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत वरिष्ठ काँग्रेस नेता दिपक सेलवान ने बडी संख्या मे समर्थको के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थामा।
इस अवसर पर उपस्थित आप प्रदेश अध्यक्ष एस• एस• कलेर ने कहा आज प्रदेश मे आम आदमी पार्टी का कुनबा दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है, उत्तराखण्ड की जनता केजरीवाल सरकार के दिल्ली माॅडल से प्रभावित होकर आज आम आदमी पार्टी के प्रति समर्पित हो रही है। कलेर जी ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा बनाम आप होने जा रहा है।
इस अवसर पर दिपक सेलवान जी ने कहा मैं समस्त पार्टी का धन्यवाद देता हूँ साथ ही विश्वास दिलाता हूँ मैं पार्टी की रिति नीति के अनुसार अनुशासित होकर पार्टी विचारधारा को जन जन तक पहुँचाने हेतु प्रतिबद्ध रहूँगा।आम आदमी पार्टी एकमात्र एक ऐसी पार्टी है जो सभी धर्मो को साथ लेकर चुनाव मे एकसमान प्रतिनिधित्व करती है।आम आदमी पार्टी से जुड़े इस कार्येक्रम के निवेदक रवि बांगिया ने कहा कि वो किसी पद का लालच ना करते हुए आम आदमी पार्टी के परिवार को बढ़ाने का काम कर रहे है।और आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं,और करते रहेंगे।
इस अवसर पर विशाल चौधरी (प्रदेश महासचिव) रजिया बेग (वरिष्ठ नेत्री आप), उमा सिसौदिया (प्रवक्ता आप), रविन्द्र आनंद (प्रवक्ता आप) सुनील घाघट (प्रभारी राजपुर विधानसभा),निवेदक रवि बांगिया,सरिता गिरी (पूर्व पार्षद प्रत्याशी),रोहित कुमार (मीडिया प्रभारी), राजेन्द्र सिंह (पूर्व वार्ड अध्यक्ष), रविन्द्र सिंह,वार्ड अध्यक्ष विनोद कुमार,संदीप कुमार,पाल सिंह,बीरा सिंह,मंगा सिंह,आकाश,राहुल,आदि शामिल थे।