देहरादून, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बनने पर विशाल चौधरी को बधाई देते कार्येकर्ता।

देहरादून,आज 12 नवम्बर को आम आदमी पार्टी की कार्यकारणी की घोषणा की गई जिसकी घोषणा प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया व प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने की जिसमें अभी में कुछ ही दायित्व दिए गए।जिसमे विशाल चौधरी को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई,जिसकी बधाई के लिए कार्येकर्ताओं ने विशाल चौधरी के आवास पर जाकर बधाई दी बधाई देने में सुनील गागट, दीपक सैलवान,सरिता गिरी,राजिंदर सिंह,विक्की ठाकुर शामिल थे।आज जो गठन किया गया।
जिला कोर्टिनेटर व सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई।
(हरिद्वार – हरेंद्र त्यागी,नवीन मौर्या,परवीन कुमार,महक सिंह सैनी, दुष्यंत सिंह,शाहवाकर चिश्ती (देहरादून- अशोक सेमवाल,मनोज चौधरी रवि बांगिया,त्रिलोक सजवाण,(नैनीताल – समित टिक्कू,त्रिलोक जोशी
(उधम सिंह नगर-अमित सक्सेना,ईश्वर प्रसाद सिंह,जनार्दन सिंह,जसपाल सिंह।
(चंपावत-दीपक भट्ट
(पिथौरागढ़-सुशील खत्री,राजेन्द्र बोरा,(उत्तरकाशी-हरिमोहन जवाठा
(रुद्रप्रयाग-राकेश नेगी
(अल्मोड़ा-राजन तिवारी,गोपाल नैनवाल(पौड़ी-मनोहर लाल पहाड़िया,राजेन्द्र जजेडी,गजेंद्र चौहान आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई।