देहरादून, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चन्दर नगर में किया जनसमर्क।

देहरादून, आज आम आदमी पार्टी के कार्येकर्ताओं ने चन्दर नगर में किया जनसम्पर्क।
जबसे अरविन्द केजरीवाल ने उत्तराखंड में सत्तर विधानसभा में चुनाव की घोषणा की तबसे पार्टी में प्रदेश की जनता को जोड़ने के लिए कुछ न कुछ मुहिम चलाई जा रही है।उसी मुहिम का हिस्सा है जनसम्पर्क जो कि हर विधानसभा में चल रहा और आज आम आदमी पार्टी के कार्येकर्ता दीपक सैलवान के नेतृत्व में चन्दर नगर में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया जिसमें ज्यादा से ज्यादा डाटा इकठ्ठा करके संगठन मंत्री द्वारा दिल्ली सरकार तक पहुंचाया जाएगा।दीपक सैलवान ने बताया कि पार्टी में सब लोग दिल से संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।और 2022 में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनायेगी।वहीं दीपक सैलवान ने कहा कि जब हमारी टीम मोहल्ले में जाति है तो लोग घरों से निकल कर खुद केजरीवाल की तारीफ करते ओर दिल्ली में किये गए कार्यों के बारे में जानकारी देते हैं।और उत्तराखंड में बदलाव आना चाहिये और केजरीवाल की सरकार यहाँ भी बननी चाहिये।जनसम्पर्क अभियान में संगठन मंत्री राजिन्दर सिंह, राजन कश्यप,देवेंद्र गॉड,रोहित कुमार,महेंद्र सिंह ढिल्लो,ममता सैलवान,निनाकांत,शिवानी गॉड,रविन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।