देहरादून, इंडस्ट्रियल एरिया में संगम एग्रो इंडस्ट्रीज रिफाइंड एंड मस्टर्ड ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई

देहरादून,आज 19 मई को संगम एग्रो इंडस्ट्रीज रिफाइंड एवम मस्टर्ड ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,
देहरादून के इंडस्ट्रीयल एरिया में एक मस्टर्ड ऑयल फैक्ट्री में आग लग गई जिसकी सूचना थाना पटेल नगर में प्रातः 4 बजकर 30 मिनिट व फायर स्टेशन देहरादून को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की इंडस्ट्रियल एरिया पटेलनगर में एक फैक्ट्री में आग लग गई है।उक्त सूचना पर थाना पटेल नगर से पुलिस बल तथा फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन तत्काल मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।मौके पर इंडस्ट्रियल एरिया में संगम एग्रो इंडस्ट्रीज,रिफाइंड एंड मस्टर्ड ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लगी हुई थी, थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा एहतियातन फैक्ट्री के आसपास के आवासीय क्षेत्र को खाली कराया गया। मौके पर दमकल के 8 वाहनों द्वारा 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया,बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री में आग लगी होगी,आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है,आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है।