FeaturedNational NewsUttarakhand News
देहरादून इंडियन मिलट्री एकेडमी में उत्तराखंड के 37 युवा बने भारतीय सेना के अधिकारी मसूरी के संत हेमराज शर्मा के बेटे भी बने भारतीय सेना में अधिकारी परिवार में खुशी की लहर


संत निरंकारी सत्संग भवन विकास नगर के मुखी नरेंद्र कुमार राठौर ने भी संत हेमराज शर्मा को बधाई दी उन्होंने यह भी कहा निरंकारी मिशन और देश के लिए गौरव की बात है । सेवादल अधिकारी सुमित कंसल, मसूरी सेवादल यूनिट नंबर 561 सेवादल सदस्य ने भी परिवार को शुभकामनाएं दी, मुस्कान खत्री ने सद्गुरू माता जी उनकी यात्रा सुखद और सफल बनाएं की अरदास की है। सीमा अहूजा, सरबजीत सिंह, समदर्श सिंह, नवदीप जग्गी, उत्तम चंद, सविता, जितेन्द्र रीता अहूजा आदि निरंकारी संतों ने लेफ्टिनेंट सुमित शर्मा और उनके परिवार को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।