संवादाता, दीपक सैलवान देहरादून, 27 मार्च को उफ़तारा के सदस्यों ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक अध्यक्षता गंभीर सिंह जियड़ा ने की जिसमें उत्तराखंड में क्षेत्रीय भाषा फ़िल्मी कलाकारों के सम्मान में उफ़तारा भव्य फ़िल्म महोत्सव पर बात की गई,जिसमें पूर्व अध्यक्ष चन्द्रवीर गायत्री ने बताया की उफ़तारा फ़िल्म सम्मान समारोह आयोजित करेगा। जिसमें बहतरीन कलाकारों को उफतारा अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। उफ़तारा के सभी सदस्यों ने नई सरकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रीय भाषा के कलाकारों को सम्मान दे और सरकार से ये भी उम्मीद करते हैं कि राज्य भाषा कि फिल्मो को बनाने में सहायता प्रदान करे। बैठक में मौजूद प्रदीप भंडारी ने सरकार से उम्मीद जताई है कि प्रादेशिक फ़िल्म एवं कलाकारों के उत्थान के लिए कार्य करेगी।उन्होंने ये भी बताया कि बैठक में सरकार से मांग की गई कि शीघ्र ही फ़िल्म बोर्ड का गठन किया जाय।इस बैठक में उफतारा संरक्षक, महासचिव डॉ0 अमरदेव गोदियाल,दीपक नौटियाल, श्री मति कमलेश भंडारी आदि मौजूद रहे।