देहरादून कचहरी परिसर के बहार होटल में लगी आग कचहरी परिसर में मची अफरा तफरी आज कचहरी परिसर के मुख्य गेट पर स्थित एक खाने के रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। जिससे होटल स्वामी दिनेश नौटियाल घबरा कर भाग गये। जैसे ही आस-पास के लोगों को और अधिवक्ताओं को पता चला तो कचहरी परिसर में अफरा तफरी मच गई सब लोग इधर उधर भागते नजर आये। होटल स्वामी दिनेश नौटियाल ने बताया की गैस के सलेंडर में अचानक आग लग गई, जिससे वो घबरा कर बहार चले गये कुछ अधिवक्ताओं व लोगों ने आग पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।
जब तक फायर बिर्गेड समय पर पहुंचती मौके पर मौजूद बार एसोसिएशन सचिव अनिल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर बार में लगी पानी की मोटर चलाकर पाइप से पानी डालकर आग बुझा दी गई।आग बुझने तक बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल भी मौजूद रहे।लेकिन जहां होटल,रेस्टोरेंट ठेली व ढाबे पर घरेलू सलेंडर पर प्रतिबंध है। वहाँ इस ढाबे में दो-दो सलेंडर पर काम किया जा रहा था।अच्छी बात ये रही की कोई बड़ा हदसा नहीं हुआ।