देहरादून थाना नेहरू कॉलोनी, दि0 31/05/21 कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन अवधि में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है किसी भी अवैध गतिविधियों को क्रियाकलाप/तस्करी के विरुद्ध अभियान के दौरान 01 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का की तस्करी मोटरसाइकिल में करते हुए 01अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद में वर्तमान में जारी कर्फ्यू/लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने,जमाखोरी अवैध क्रियाकलाप करने वालों तथा शराब व अन्य मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई/गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा लगातार आदेशित किया जा रहा है।
आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी महोदय के नेतृत्व में थाना एवं चौकी क्षेत्र में अवैध कारोबार एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है।उक्त अभियान के अंतर्गत आज दि0 31/05/21 चौकी जोगीवाला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को 01 पेटी अवैध हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब के साथ इंदरपुर रोड से गिरफ्तार किया।अभियुक्त के विरुद्ध 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को कल समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
अभियुक्त
सोनू जोशी पुत्र नित्यानंद जोशी निवासी इंदरपुर नवादा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 29 वर्ष
बरामदा माल
48 पव्वे हरियाणा ब्रांड अंग्रेजी शराब
01 मोटरसाइकिल पल्सर
पुलिस टीम कां0 1277 तेजपाल,
कां0 1562 अजय