देहरादून, कांवली रोड़ पर आवारा कुत्तों को सड़क पर खाना डालना पड़ सकता है महंगा सरकार करे ऐसे फर्जी लोगों पर कार्यवाही।

देहरादून,आज 10 अक्टूबर को देखने को मिला कि कांवली रोड़ पर दो महिलाएं आवारा कुत्तों को सड़क पर फेंक कर रस,बिस्किट खिला रही हैं।उसी समय वहां से गुजर रहे कांवली रोड़ निवासी ने महिला को रोक कर पूछा कि आप इन आवारा कुत्तों को जो खाना देती हैं।इनको एक किनारे पर खिलाया करें इतने में एक लड़की ने युवक को गाली गलोच शुरू कर दी।और पुलिस को बुलाने की धमकी देने लगी जबकि युवक ने कहा कि आप गली-ग्लोच क्यों कर रही हो तो महिला गाली गलौज करते हुए आगे बढ़ गई जबकि आवारा कुत्तों को बीच सड़क पर खाना डालना भी किसी के लिए खतरे से खाली नही है।कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।क्योंकि कुत्ते आते जाते लोगों के पीछे पड़ जाते हैं।यहां तक कि कई लोगो को काट भी चुके हैं।और गाड़ी पर चलने वालों के पीछे भागते हैं।अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो क्या ये महिलाएं उसकी जिम्मेदारी लेंगी।सिर्फ जानवरों को सड़क पर खाना डालना पशु प्रेम नही होता उसकी सुरक्षा और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर जानवरो से प्रेम किया जाता है क्या ये दोनों महिलाएं इन कुत्तों को इंजेक्शन लगवाती हैं।या इनका कोई मेडिकल करवाती हैं।अगर नही तो पशु प्रेम कैसा और अगर कोई पूछ लें तो गाली ग्लोच पर उतर आती हैं।ये दोनों महिलाएं किसी से भी उलझ पड़ती हैं।प्रसाशन को चाहिए कि ऐसे फर्जी पशु प्रेमियों पर कार्येवाहि की जाये।जबकि ये दोनों महिलाएं किसी ngo से भी नही हैं।और अनजान लोग इनको ngo का समझ कर कुछ नही बोलते ओर ये लोग उसका नाजायज फायेदा उठाने की फिराक में रहते हैं।सरकार को ऐसे फर्जी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्येवाहि करनी चाहिए जिससे ऐसे लोगो से बचा जा सके।




