FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून कालिका मंदिर इंक्लेव स्थित संतो वाली घाटी मैं एक बोरे के गोदाम में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

“पुलिस के द्वारा” हिंदी मैगजीन के संवादाता दीपक सैलवान,
देहरादून, आज 20 मई के दिन देहरादून के आस पास के दो क्षेत्र लक्ष्मण चौक और थाना बसंत विहार में भीषण आग लगी।जैसा कि आज देहरादून की कालिका मन्दिर एनक्लेव सत्तो वाली घाटी में बोरे के एक गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई,आग की लपटें ऊंची ऊंची उठ रही थी।और काले धुंवे से पूरा आसमान काला नजर आने लगा।मौके पर मौजूद लोगों ने अग्निशमन की गाड़ी आने से पहले आग भुजाने का खूब प्रयास किया गया लेकिन आग की ऊंची लपटे इतनी तेज थी की आग भुजाई नही जा सकी, अग्निशमन की आठ गाड़ियों से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन एस,ओ बसन्त विहार उनियाल ने बताया कि बोरियों का गोदाम शमीम एन्ड संस् के नाम से है।और मालिक शमीम का घर भी गोदाम के साथ ही जुड़ा हुआ है।जो कि काफी समय से है।अच्छी बात ये रही कि कोई जन हानि नही हुई।वहां के आस-पास के लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते लोक डाउन में मजदूर कर्मचारी नही आ रहे थे।नही तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था।गांधी ग्राम में लगी आग की सूचना मिलते ही लक्ष्मण चौकी इंचार्ज लोकेंद्र बहुगुणा भी मौके पर पहुंचे देखा तो वो क्षेत्र थाना बसन्त विहार चौकी इंद्रा नगर के अंतर्गत आता है।लेकिन मौके पर मौजूद होने पर अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया और अग्निशमन के जवानों के साथ मिलकर आग भुजाने का प्रयास करते नजर आये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button