देहरादून, के गाँधी पार्क मेँ अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे पी0आर0डी0 के जवान।

देहरादून,पी0आर0डी0(प्रांतीय रक्षक दल )ने साल मेँ 365 दिन डियूटी 2 लाख का बीमा व पी0आर0डी0 विभाग द्वारा सत्यापन ऑनलइन पोर्टल जारी किये जाने कि मांग किदेहरादून,पी0आर0डी0 (प्रांतीय रक्षक दल) के जवान कई दिनों से अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।उन्होंने अपनी मांग पत्र मेँ लिखा हैं कि पी0आर0डी0 के जवानो के साथ शोषण किया जाता रहा हैं। जोकि अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।उन्होंने अपने मांग पत्र मेँ लिखा हैं
कि राज्य सरकार को अब हमारे जवानो का ध्यान रखते हुए हमारी मांग पूरी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पी0आर0डी0 के जवानो को साल के 365 दिन डियूटी मिलनी चाहिए क्योंकि महिला जवानो मेँ ज्यादातर तलाकशुदा व विधवा महिलाये हैं।जिससे कि वो अपने परिवार व बच्चों का पालन पोषण ठीक तरह से कर सकें।
क्योंकि जो गेप डियूटी पर दिया जाता है उससे बच्चो के पालन पोषण हेतु समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। कोरोना कल मेँ सभी जवानो ने थाने चोकियों मेँ काम किया।लेकिन सरकार पी0आर0डी0 जवानो के बारे मेँ कुछ नहीं सोच रही है। इसलिए प्रांतीय रक्षक दल मांग करता हैं कि साल मेँ 365 दिन कि डियूटी व जवानो का 2 लाख का बीमा किया जाये।ओर जब तक प्रशिक्षित जवानो का सत्यापन नहीं हो जाता नहीं तब तक भर्ती ना कि जाये।
जिसको बेल्ट के नंबर जारी नहीं किये गये उनको बेल्ट के नंबर जारी किये जाये, व राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाये।ओर विभाग द्वारा सत्यापन हेतु ऑनलइन पोर्टल जारी किया जाये।जवानो का कहना है कि ज़ब तक मांग पूरी नहीं होगी धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।