देहरादून के प्रेमनगर में सिरफिरे युवक ने छात्रा की गला रेत कर की हत्या, छात्रा की युवक से दोस्ती फेसबुक पर हुई थी

देहरादून के प्रेमनगर में छात्रा की गला रेत कर की हत्या राजधानी के प्रेम नगर क्षेत्र के विंग नंबर 7 में नाबालिग छात्रा की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया पुलिस के अनुसार एक सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से छात्रा की नृशंस हत्या कर युवक खुद ही कोर्ट में सरेंडर करने पहुंच गया। जिस पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। छात्रा ने युवक को समझाने की मंशा से खुद फोन कर बुलाया, लेकिन युवक साथ में धारदार चापड़ लेकर हत्या के इरादे से ही पहुंचा था। नाबालिग छात्रा गुरु नानक स्कूल में पढ़ती थी छात्रा की युवक से दोस्ती फेसबुक पर हुई थी
युवती का गला रेत कर हत्या करने वाला एक अभियुक्त
पुलिस ने गिरफ्तार किया
आज दिनाँक 27/10/21 को थाना प्रेमनगर पर सूचना दी गई कि उनकी पुत्री पूजा (काल्पनिक नाम) उम्र 16 वर्ष की किसी अज्ञात द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गई है। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या-252 /2021 धारा 302 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार थाना हाजा पर उक्त अपराध के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, इसी बीच थाना प्रेमनगर से कोर्ट में पैरवी कर रहे कांस्टेबल द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति के द्वारा कोर्ट परिसर देहरादून के बाहर उपस्थित आकर बताया गया है कि उसके द्वारा प्रेमनगर क्षेत्र में किसी लड़की की गला रेत कर हत्या कर दी है, उक्त सूचना की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल उक्त व्यक्ति को संदिग्धता के आधार पर वास्ते पूछताछ साथ लेकर पूछताछ की गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त व्यक्ति 1- तनुज पासवान पुत्र बनवारी लाल 117/ 32 बल्लीवाला चौक ऑपोजिट मयूर मैक्स अस्पताल थाना वसंत विहार देहरादून 19 वर्ष के द्वारा पूजा (काल्पनिक नाम) की हत्या की गई है। अभियुक्त तनुज पासवान की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक आला कत्ल (चापड़) बरामद करते अंतर्गत धारा 302 भादवी गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त तनुज पासवान उपरोक्त ने बताया की मेरी वर्ष 2020 में फेसबुक पर पूजा (काल्पनिक नाम) नाम से आईडी पर पूजा (काल्पनिक नाम) निवासी देहरादून से मुलाकात हुई थी इसके बाद हम दोनों कई बार मिले और मुलाकात धीरे धीरे प्यार में बदल गई। पूजा और मैंने साथ जीने मरने की कसमें खाई थी। मै, पूजा से बेहद प्यार करने लग गया था लेकिन जब मुझे पता चला कि पूजा का किसी और लड़के से भी चक्कर चल रहा है तो मैं परेशान रहने लगा मैंने कई बार पूजा को समझाया लेकिन उसने मुझे कहा कि मेरी जिंदगी में किसी से भी बात करूं, यह बात सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि में पूजा के बिना नहीं रह सकता था, इसी बात को लेकर पूजा और मेरे बीच गलतफहमी चल रही थी। आज पूजा ने मुझे बातचीत सॉर्ट आउट करने के लिए फोन करके प्रेमनगर बुलाया लेकिन मुझे पता था कि वह मेरे साथ अब नहीं रहेगी तो में अपने घर से एक धारदार चापड़ अपने बैग में रखकर पूजा से मिलने प्रेमनगर आया और आज जब में और पूजा सब्जी मंडी प्रेम नगर के पास मिले तो बात करते-करते रिंग नंबर 7 की तरफ चले गए जहां पर मेरे और पूजा के बीच कहासुनी हो गई, इसी दौरान मैंने पूजा को सड़क के पास झाड़ियों में ले जाकर उसका गला दबा दिया,फिर अपने बैग से धारदार चापड़ निकालकर उसका गला रेत दिया और चाकू आज ही झाड़ियों में फेंक दिया और वहां से सीधा देहरादून कोर्ट की तरफ चल दिया, क्योंकि मुझे जानकारी थी कि अगर मैं सीधा कोर्ट चला जाऊंगा तो पुलिस की पिटाई से बच जाऊंगा।
अभियुक्त
1- तनुज पासवान पुत्र बनवारी लाल निवासी 117/32 बल्लीवाला चौक ऑपोजिट मयूर मैक्स हॉस्पिटल थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 19 वर्ष
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है
बरामदगी
1- एक अदद आलाकत्ल (चापड़)
पुलिस टीम, 1- दीपक सिंह क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर, 2- कुलदीप पंत, थाना प्रेमनगर, 3- SSI कोमल सिंह रावत थाना प्रेमनगर, 4- एस आई दीपक धारीवाल, चौकी प्रभारी झाझरा
5- कांस्टेबल 460 प्रदीप कुमार, 6- कांस्टेबल अनूप राणा, 7- कांस्टेबल लोकेश कुमार, 8- कांस्टेबल जसपाल सिंह