FeaturedUttarakhand News
देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित मठ मंदिर मे शिवरात्रि पर जलाभिषेक करने वाले श्रदाओं पर मंदिर के स्वामी का अभद्र व्यवहार देखने को मिला।


कि ये मंदिर तुम्हारा घर नहीं जो मनमानी करोगे यहाँ मेरे हिसाब से पूजा होगी ना कि तुम्हारे हिसाब से जबकि श्रदालुओं ने कहा कि अबकी बार ना तो कोई टिका लगा रहा है ना कोई प्रसाद दे रहा है। और ऊपर से अब बदस्लुकि कर रहे हो लोगों ने कहा कि हम लोग कई सालो से रोज़ पूजा करने आते हैं और आज तो शिवरात्रि है तो ज्यादा से ज्यादा लोग प्रसाद चढ़ाने आते हैं। उस पर स्वामी जी का जवाब था कि शहर मे और भी मंदिर हैं वहाँ चले जाओ जबकि 1100 रूपये मे एक परिवार को किराये पर पूजा करने के लिए देदिया गया जिस के कारण एक तरफ श्रदालु जल चढ़ानर के लिए आये तो स्वामी ने जलाभिषेक भी नहीं करने दिया। स्वामी का ये व्यवहार देख कर सभी अचंभित थें कि ये मंदिर के स्वामी हैं या कोई लठेट कई लोग स्वामी जा का व्यवहार मठ मंदिर से बिना पूजा करे जाते दिखाई दिए।