देहरादून, कैंट क्षेत्र में बारिश से हुए नुकसान का निरक्षण करते काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह साथ में महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा।

देहरादून 11अगस्त,
प्रदेश कांग्रेस अध्यक् प्रीतम सिंह जी ने आज देहरादून की कैंट विधानसभा वार्ड न0 35 श्री देव सुमन नगर क्षेत्रान्तर्गत,श्रीदेव सुमन नगर,मित्रलोक कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी,दीप लोक कॉलोनी,महेंद्र विहार,धोबिवाली गली, शिवा चौक, में भारी बारिश से आई आपदा का स्थलीय निरीक्षण किया,आपदा प्रभावित स्थानीय निवासियों की पीड़ा को सुनने के पश्चात उन्होंने आपदा प्रबंधन में प्रशासन की लापरवाही व सुस्ती पर रोष व्यक्त करते हुए पीड़ितों की तत्काल मदद करने को कहा। प्रीतम सिंह शीघ्र ही देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में दैवीय आपदा से हुए नुकसान को लेकर राज्य के मुख्य सचिव से मुलाकात करेंगे।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष शलालचंद शर्मा,पछवा दून जिलाध्यक्ष श्री संजय किशोर,पार्षद संगीता गुप्ता चरणजीत कौशल,अमृता कौशल,गुरूचरण कौशल,अरूण बलोनी,हरेन्द्र बेदी,दिनेश कौशल,राहुल पंवार राॅबिन,नीरज नेगी,अनुराग गुप्ता,प्रमोद गुप्ता,मो0शाहिद, मेहताब,कासिम चैधरी, बबलू खान,कान्ता क्षेत्री, सुशीला,कृष्णा देवी, सुष्मा,ममता वर्मा,बसन्ती थापा,सरोज सैनी,सरोज शर्मा,गुच्छन,सानू, सतीशपवन चैहान,उमा कोठारी,अजय सोनकर, मनीष सोनकर,अंशुल अहूजा व अन्य वरिष्ठजन साथ में रहे मौजूद।