देहरादून क्रिसमस त्योहार पर बाहर से आने वाले पर्यटको के पर्यटन स्थल मसूरी आने जाने वाले वाहनों के लिए पुलिस ने किया रूट प्लान तैयार

*देहरादून* दिनांक *25 दिसंबर 2021 को क्रिसमस त्योहार* के दृष्टिगत पुलिस निरीक्षक द्वारा आदेशानुसार दिशा निर्देश में *पर्यटन स्थल मसूरी आने/ जाने वाले वाहनों को हरिद्वार /ऋषिकेश/ रुड़की/ सहारनपुर/ दिल्ली मार्ग* हेतु निर्धारित मार्गो पर फ्लेक्सी लगाकर मार्गों को प्रदर्शित करने के साथ ही आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर और लछीवाला टोल प्लाजा पर संबंधित रूटों का पंपलेट वितरित किए जाएंगे |
जिस के अनुरूप यातायात प्लान निम्न वत रहेगा *हरिद्वार/ ऋषिकेश की ओर आने वाले वाहनों का रूट*/ हरिद्वार/ ऋषिकेश/ हररावाला/ मोहकमपुर/ फ्लाईओवर/ जोगीवाला यू टर्न/ कैलाश हॉस्पिटल/ 6 नंबर पुलिया लाडपुर /सहस्त्रधारा क्रॉसिंग /आईटी पार्क /कृषाली चौक/ साईं मंदिर तिराहा राजपुर रोड/ मसूरी रोड *रुड़की सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहनों का रूट* रुड़की/ सहारनपुर /आईएसबीटी /
शिमला बायपास चौक/ सेंट जॉर्ज चौक/ बल्लूपुर चौक /गढ़ी कैंट चौक/ पोस्ट ऑफिस तिराहा /सीएसडी तिराहा/ सर्किट हाउस/ चौकी जोड़ी गांव तिराहा /मसूरी रोड /कुठार गेट
मसूरी से वापस अपने गंतव्य स्थानों *हरिद्वार /ऋषिकेश /रुड़की/ *सहारनपुर जाने वाले वाहनों का रूट* मसूरी कुठार गेट/ ओल्ड राजपुर रोड/ साईं मंदिर तिराहा/ कृषाली चौक /आईटी पार्क/ सहस्त्रधारा क्रॉसिंग/ लाडपुर 6 नंबर पुलिया /जोगीवाला से हरिद्वार रोड यूटन लेकर रुड़की /सहारनपुर
अधिकारी गणों के आदेशानुसार यातायात का दबाव बढ़ने की दृष्टि से शहर क्षेत्र अंतर्गत संचालित सिटी बस व विक्रम को भी डायवर्ट किया जाएगा
*सिटी बस*- क्लेमेंट टाउन से रायपुर जाने वाली बस सर्वे चौक/ से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग/ आईटीआई पार्क/ कृषाली चौक/ साईं मंदिर से होते हुए राजपुर जाएगी | *विक्रम नंबर 1* राजपुर से ओरिएंट चौक/ आने वाले विक्रम ग्रेट वैल्यू तिराहे से वापस जाएंगे|
*विक्रम नंबर 3* रिस्पना से परेड ग्राउंड आने वाले विक्रम/ आरा घर टी जंक्शन से वापिस जाएंगे
*विक्रम नंबर 5 व 8* आई एसबीटी/ वसंत विहा/र परेड ग्राउंड आने वाले विक्रम रेलवे स्टेशन से वापस जाएंगे
नोट – मसूरी आने जाने वाले सभी वाहन चालकों से अपील की जाती है कि अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार करें तथा किसी भी असुविधा से बचने के लिए निर्धारित मार्गो का ही प्रयोग करें* *धन्यवाद*