देहरादून, क्लेमनटाउन बिंदाल नदी चकचंद में भूमाफियाओं के द्वारा जे,सी,बी चलाकर किया जा रहा है कब्जा।
देहरादून, में बहुत बड़े पैमाने पर चल रहा है।नदी नाले को कब्जाने का खेल,चल रही है भूमाफियाओं की जे,सी,बी
देहरादून बिंदाल नदी चाक चंद क्लेमनटाउन में भूमाफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर प्लाटिंग का खेल चल रहा है।जिस पर नगर निगम,व एमडीडीए आंख बंद करके मोन बैठा है।इसी मामले को लेकर रमेश कुमार पुत्र स्व0 सोना राम निवासी क्लेमनटाउन निवासी छोटा बारू वाला ने एस,एस,पी को 1 जून 20120 को तहरीर दी थी कि कुछ भूमाफियाओं द्वारा क्लेमनटाउन की नदी में कब्जा किया जा रहा है।और उसी के साथ रमेश कुमार की भी जमीन है।जिसके लिए भूमाफियाओं द्वारा रमेश कुमार को जमीन खाली करने की धमकी दी जा रही है।व तहरीर में कहा है कि रमेश को जान से मारने की भी धमकी दी गई है।लेकिन पुलिस प्रशासन मोन साधे हुए है।पुलिस ने अभी तक उस तहरीर पर कोई कार्यवाही नही की हमने थानाध्यक्ष क्लेमनटाउन नरोत्तम सिंह बिष्ट से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इस मामले की जानकारी उनकी नोलोज में नही है।कहकर टाल दिया गया।