ब्यूरो:दीपक सैलवान। देहरादून, काँवली रोड़ स्थित लक्ष्मण चौकी मे एक युवक जिसका नाम प्रदीप सिंह निवासी शिवाजी मार्ग काँवली रोड़ की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमे चौकी प्रभारी संजय सिंह रावत ने बताया की गुमशुदगी की तहरीर के आधार पर युवक प्रदीप सिंह की पुलिस लगातार तलाश कर रही है।जिसको परिजनों के साथ ऋषिकेश, हरिद्वार व कई जगह पर ढूंढ़ने के बाद भी पता नहीं चला पा रहा है। जबकि कई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के बाद भी प्रदीप सिंह किसी भी कैमरे मे दिखाई नहीं दे रहा है। जबकि पुलिस गुमशुदा की तलाश मे प्रयासरत है। चौकी प्रभारी ने कहा की अगर ये युवक जहाँ कहीं भी किसी को दिखाई तो नगर कोतवाली 9411112809 देहरादून व लक्ष्मण चौकी काँवली रोड़ 8937037737 देहरादून मे सम्पर्क करें।