FeaturedNational NewsUttarakhand News
देहरादून, चन्द्र नगर स्तिथ जयपाल बाल्मीकि के आवास पर जयपाल बाल्मीकि का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
देहरादून,आज राष्ट्रीय महर्षि वाल्मीकि सेना का राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत होने पर जयपाल बाल्मीकि को क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने स्वागत किया।जयपाल वाल्मीकि ने बताया कि जो सम्मान महृषि बाल्मीकि सेना ने सम्मान दिया है।उस सम्मान को बरकरार रखते हुए समाज के लिये काम किया जाएगा और समाज को एक जुट करने का काम करेंगे और समाज के पड़े लिखे युवाओं के हिट में कार्ये किये जायेंगे।सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार व राष्ट्रीय महामंत्री सेना का जयपाल बाल्मीकि ने हृदय की गहराइयों से आभार व धन्यवाद प्रकट किया।प्रमुख रूप से समाज के वरिष्ठ नेता अरुण चौहान की गरिमामई उपस्थिति में स्वागत का कार्यक्रम के दौरान अरुण चौहान का भी स्वागत हुआ।इस अवसर पर संजय खरे,राम चन्द्र,विपिन कुमार,विजय कुमार,अन्नू कुमार आदि संख्या में लोग मौजूद रहे।