देहरादून जिलाधिकारी के कार्यालय पर जौनसार बावर के लोगों ने दिया धरना। आज 4 अप्रैल को जौनसार बावर के लोंगो ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देते हुए जिलाधिकारी से मांग की हैकि जौनसार बावर कालसी तहसील का रहने वाला सुनील मसूरी में अपनी छोटी सी एक दुकान चलाता था।
पिछले महीने सुनील का शव कुछ ही दुरी पर मिला जिसकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी। परिजनो ने व क्षेत्रवासियों ने मसूरी पुलिस को सुचना दी और लिखित रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी एक महीने से अधिक का समय हो गया है।लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। परिजनों ने ये कहा की पुलिस अभी तक हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई।परिजन व क्षेत्रवासी मांग करते हैं की सुनील हत्याकांड की सी0बी0आई जाँच की जाये और हत्यारो को फांसी की सजा दी जाये। उन्होंने मांग करी है की अगर हत्यारे पकड़े नहीं जाते हैं तो क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन करेगी।