FeaturedNational NewsUttarakhand News
देहरादून, डाट काली मंदिर में गायक अमान कम्बोज का भजन डाट काली मां मिल गई लॉन्चिंग की गई।
टी-सीरीज म्यूज़िक कंपनी द्वारा रिलीज़ किया गया भजन डाट काली मां मिल गई।
देहरादून के उभरते कलाकार गायक अमान काम्बोज का नया भजन – डाट काली माँ मिल गई की लॉन्चिंग मां डॉट काली के मंदिर में कई गई ।देहरादून के डाट काली मन्दिर में हिन्दू आस्था होने के पर हर साल महाविशाल जागरण किया जाता है।जिसमें बड़े-बड़े गायक और जागरण मण्डली आती है। वही अब देहरादून के रहने वाले अमान कम्बोज ने डाट काली मां मिल गई के भजन को टी-सीरीज कम्पनी द्वारा अवसर प्राप्त हुआ है। इस उभरते हुए सितारे ने देहरादून का नाम रॉशन किया।इस लॉन्चिंग के मौके पर सिद्ध पिठ माता डाट काली के मन्दिर के महंत श्री रमन प्रशाद गोस्वामी जी द्वारा भजन का विमोचन किया गया।