देहरादून, डूंगा क्षेत्र लुसेन्ट स्कूल के सामने सड़क चौड़ी करण को लेकर शिव मंदिर को तोड़ने का विरोध करते हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्य

प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर
देहरादून 20 जुलाई को शिव मंदिर तोड़ने पर विरोध करते हिंदू युवा वाहिनी के सदसय आज फेसबुक के माध्यम से हिंदू युवा वाहिनी को जानकारी प्राप्त हुई के देहरादून के डूंगा क्षेत्र में लुसेंट स्कूल के सामने एक शिव मंदिर को सड़क चौड़ीकरण के नाम पर ध्वस्त कर दिया गया है हिंदू युवा वाहिनी महानगर अध्यक्ष जीतू रंधावा जी के नेतृत्व में पूरी टीम वहां पहुंची और जानकारी ली तो पता चला शिव मंदिर जोकी रोड से 30 फीट अंदर की तरफ बना हुआ है उसको शासन और प्रशासन की मिलीभगत से तोड़ दिया गया है मंदिर के ठीक सामने लुसेंट स्कूल है जिस की बाउंड्री सड़क से 3 फीट की दूरी पर है उसको नहीं तोड़ा गया लेकिन मंदिर ध्वस्त कर दिया गया क्या हिंदू समाज ने बीजेपी को वोट इसीलिए दिया था कि वह हिंदू समाज का पतन कर सके उत्तराखंड सरकार से हिंदू युवा वाहिनी मांग करती है जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण कराया जाए अन्यथा हिंदू युवा वाहिनी द्वारा आक्रमक आंदोलन की तैयारी की जाएगी।मौके पर उपस्थित महानगर अध्यक्ष जीतू रंधावा महानगर मंत्री रविंद्र पाल महानगर मंत्री छत्रपाल सिंह वरिष्ठ कार्यकर्ता गौरव कुमार, अरुण राजपूत,सौरभ सिंह,देवेंद्र कुमार,राहुल, नीटूपाल,सूरज एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे