देहरादून थाना पटेल नगर पुलिस द्वारा 01सटोरिया, 18060 रुपए नगदी व पर्ची सहित गिरफ्तार
देहरादून थाना पटेल नगर,
₹18060/- नगदी व सट्टा पर्ची के साथ 01 सटोरिया गिरफ्तार वर्तमान समय में बढ़ते अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के दिशा- निर्देश में प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा समस्त चौकी प्रभारियों व चीता मोबाइल को ब्रीफ करते हुए दिनांक 18 /10/2020 की रात्रि को थाना पटेल नगर पुलिस द्वारा 01 सटोरिया तेजपाल पुत्र स्वर्गीय सत्तू सिंह निवासी मेहूवाला माफी थाना पटेल नगर जनपद देहरादून को मेहूवाला बड़ी मस्जिद के पास से ₹18060 नगदी सट्टा पर्ची व एक पेन के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर अंतर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है !
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त तेजपाल पुत्र स्वर्गीय सत्तू सिंह निवासी मेहूवाला माफी थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 52 वर्ष,
पुलिस टीम उप निरीक्षक विवेक भंडारी, थाना पटेल नगर,कॉन्स्टेबल मुकेश बंगवाल,
कॉन्स्टेबल इकबाल मलिक