ब्यूरो दीपक सैलवान अज्ञात द्वारा 10,4,612 ( एक लाख चार हजार छ: सो बारह रूपये)की ऑनलाइन की गई ठगी देहरादून,आज 27 नवम्बर 22 को रायवाला थाने मे सूबेदार विजेंद्र कुमार निवासी मिलिट्री स्टेशन रायवाला ने थाना रायवाला मे एक तहरीर दी जिसमे विजेंद्र ने बताया है कि दिनांक 26-11-2022 कि शाम को उनके मोबाईल न0 पर जिओ कम्पनी कि तरफ से उनके मोबाईल न0 पर वेरिफाई करवाने के लिए एक मैसेज आया। ज़ब विजेंद्र द्वारा उस न0 पर कॉल की गई तो उनको 10 रूपये का रिचार्ज करने के लिए बताया गया। जिसके लिए पीड़ित व्यक्ति ने रिचार्ज के लिए अपना एटीएम न0 व CVV नंबर डाला गया, तो उनके खाते से एक लाख चार हजार छ सो बारह रूपये एकाउन्ट से निकाल लिए गए। विजेंद्र की तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।