देहरादून, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ होने वाली डिबेट में शामिल नही हुए उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक।
देहरादून, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के साथ होने वाली डिबेट में शामिल नही हुए उत्तराखंड के मंत्री मदन कौशिक।
आज सर्वे चोक स्तिथ होल में होने वाली दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ होने वाली डिबेट में उत्तराखंड के केबीनेट मंत्री मदन कौशिक को शामिल होना था।जिसमे कौशिक ने उत्तराखंड में किये गए सो कामो को एक सांस में गिनाएंगे।लेकिन मदन कौशिक डिबेट से बचते नजर आए सिसोदिया के बहुत इंतजार के बाद भी जब मदन कोशिन डिबेट में नही पहुंचे तो सिसोदिया ने उनको दिल्ली आने का न्योता दिया है।और कहा कि 6 जनवरी को मदन कौशिक दिल्ली आए और आम आदमी पार्टी की सरकार उनको सरकार द्वारा किये गए कार्यों को गिनाएंगे।सरकार की साफ नियत से किये गए कार्ये ऐसे होते हैं।जबकि त्रिवेंद्र सरकार सरकार जीरो वर्क की सरकार साबित हो रही है अगर सरकार ने सो काम किये हैं।तो सिर्फ उनके मंत्री पांच काम गिनवा दे कि उत्तराखंड सरकार ने ये काम किये हैं।सिसोदिया ने ये भी कहा कि अगर त्रिवेन्द्र सरकार काम करती तो आज उनके मंत्री मदन कौशिक को मुँह ना छुपाना पड़ता।